परहित सरिस धरम नहिं भाई ।
पर पीड़ा सम नहिं अधमाई ।।
विधानसभा भितरवार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरई में जनआरोग्य समिति की समीक्षा बैठक ली बैठक में क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की तथा चिकित्सकों के कार्यक्षेत्र एवं उनकी कार्यप्रणाली की जानकारी ली। बैठक में श्री पंकज पाठक जी (बरई) एवं श्री सत्येंद्र यादव जी (तिघरा) को जनआरोग्य समिति में प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त किया गया, जिससे क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं की निगरानी एवं सुधार को और अधिक प्रभावी बनाया जा सके। इस अवसर पर एसडीएम श्रीमती वंदना जैन जी, डीएचओ डॉ. श्री मनोज कोरव जी, बीएमओ डॉ. सक्सेना जी, मंडल अध्यक्ष श्री चंचल राठौड़ जी,जिला पंचायत सदस्य श्री जसवंत झाला जी, , जनपद सदस्य श्री रामप्रकाश चौरसिया जी, श्री सुभाष गोयल जी, श्री पदम सिंह यादव जी, श्री जितेंद्र यादव जी, श्री आशाराम राठौर जी, श्री गुल्ली रावत जी, श्री मुरारी आदिवासी जी, श्री दीपक कोरव जी, श्री रवि यादव जी,उपस्थित रहे। बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने, आमजन को समय पर उपचार उपलब्ध कराने तथा शासन की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर विशेष जोर दिया गया।