परहित सरिस धरम नहिं भाई ।
पर पीड़ा सम नहिं अधमाई ।।
विधानसभा भितरवार ग्राम दौरार ओम पटेल होटल पर श्री शिवसिंह गुर्जर जी (सरपंच बागवालागाँव) द्वारा प्रतिनिधिमंडल से भेंट की। इस अवसर पर बुजुर्गों और महिलाओं का माल्यार्पण कर सम्मान किया भारतीय जनता पार्टी सदैव महिलाओं के सम्मान और अधिकारों की रक्षा के लिए संकल्पित है। पार्टी की नीतियाँ समाज के अंतिम पंक्ति तक बैठे व्यक्ति को सशक्त बनाने की दिशा में कार्य कर रही हैं। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष श्री सतेंद्र धाकड़ जी, सरपंच श्री शिवसिंह गुर्जर जी, सरपंच श्री हरिमोहन धाकड़ जी (दोरार), श्री राजेंद्र सिंह गुर्जर जी एवं पार्षद श्री कमल राठौर जी एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।