परहित सरिस धरम नहिं भाई ।
पर पीड़ा सम नहिं अधमाई ।।
सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत.. विधानसभा भितरवार ग्राम मोहना पूजा गार्डन में श्री दिलीप नायक जी . श्री सतेंद्र धाकड़ जी मंडल अध्यक्ष द्वारा आयोजित भाजपा मोहना मंडल कार्यकारिणी स्वागत कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ। पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं का सम्मान कर सहभोज में सहभागिता की भारतीय जनता पार्टी संगठन की यही विशेषता है कि यहां कार्यकर्ता से लेकर पदाधिकारी तक सभी को परिवार के सदस्य की तरह सम्मान और अपनत्व मिलता है। भाजपा संगठन की यही ताकत है — सेवा, सम्मान और संगठन।