मोबाइल: +(91) 7773022555,8889444044
ईमेल: bjsgwalior@gmail.com
  • कार्यक्रम दिनांक: 18-09-2025
  • स्थान: विधानसभा भितरवार ग्राम मोहना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र

स्वच्छता अभियान में साफ-सफाई के कार्यों में श्रमदान किया एवं स्वच्छता कर्मियों का स्वागत कर स्वच्छता के प्रति शपथ दिलाई

सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत.. विधानसभा भितरवार ग्राम मोहना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्वच्छता अभियान में साफ-सफाई के कार्यों में श्रमदान किया एवं स्वच्छता कर्मियों का स्वागत कर स्वच्छता के प्रति शपथ दिलाई। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान अब जन-जन के जीवन का हिस्सा बन गया है। स्वच्छता से ही बेहतर स्वास्थ्य की प्राप्ति और समृद्धि का मार्ग प्रशस्त होता है। आइए, हम सभी स्वच्छता को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं और स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत के संकल्प को साकार करें। इस अवसर पर श्री सत्येंद्र धाकड़ जी (मंडल अध्यक्ष), श्री संदीप सक्सेना जी (विधायक प्रतिनिधि), श्री परमानंद मिश्रा जी (विधायक प्रतिनिधि), श्री कमल राठौर जी (पार्षद), श्री कमल खत्री जी (पार्षद), श्री लालबाबु खान जी (पार्षद).श्री बृजेश अग्रवाल जी (पार्षद),श्री बबली खान जी (पार्षद), श्री अंकित चौबे जी, श्री जितेन्द्र जाटव जी (पार्षद), श्री प्रीतम धाकड़ जी, श्री बल्ले शिवहरे जी, श्री निगम तोमर जी (महामंत्री), श्री शैलेन्द्र राठौड़ जी, श्री माखन सिंह जादौन जी, श्री साहब खान जी, श्री एहसान खान जी, श्री फिरोज खान जी, श्री पराग जैन जी, श्री राजेंद्र धाकड़ जी, श्री करुआ आदिवासी जी एवं CMO, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ,प्रभारी, थाना प्रभारी मोहना, इंजिनियर एवं समस्त कार्यकर्ता एवं जनसेवकसाथी सम्मलित रहें।