परहित सरिस धरम नहिं भाई ।
पर पीड़ा सम नहिं अधमाई ।।
सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत.. आदरणीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी के जन्मदिवस पर विधानसभा भितरवार ग्राम मोहना शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में निशुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा प्रस्तुति दी तत्पश्चात छात्र-छात्राओं को प्रेरणादायी विचार साझा किए एवं पात्र विद्यार्थियों को 30 साइकिल वितरण की । इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं और उनके स्वस्थ, दीर्घायु जीवन की कामना की। इस अवसर पर श्री सत्येन्द्र धाकड़ जी (मंडल अध्यक्ष),श्री हेमंत मेहोरिया जी (BEO), श्री संदीप सक्सेना जी (विधायक प्रतिनिधि), श्री परमानंद मिश्रा जी (विधायक प्रतिनिधि), श्री निगम तोमर जी (महामंत्री) ,श्री कमल राठौर जी (पार्षद), श्री कमल खत्री जी (पार्षद), श्री लालबाबु खान जी (पार्षद), श्री बृजेश अग्रवाल जी (पार्षद), श्री बबली खान जी (पार्षद), श्री अंकित चौबे जी, श्री जितेन्द्र जाटव जी (पार्षद), श्री प्रीतम धाकड़ जी, श्री बल्ले शिवहरे जी, , श्री शैलेन्द्र राठौड़ जी, श्री माखन सिंह जादौन जी, श्री साहब खान जी, श्री एहसान खान जी , श्री फिरोज खान जी, श्री पराग जैन जी , श्री राजेंद्र धाकड़ जी, श्री करुआ आदिवासी जी सहित भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं शिक्षकगण, छात्र-छात्राएँ एवं ग्रामवासी सम्मिलित रहे।