परहित सरिस धरम नहिं भाई ।
पर पीड़ा सम नहिं अधमाई ।।
विधानसभा भितरवार ग्राम सांसन में श्री सुरेश प्रजापति जी के पिताजी के गंगभोज एवं ग्राम सांखनी श्री विवेक मिश्रा जी के ताऊजी श्राद्ध पटा भोज कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ एवं परिजनों से मिलकर श्रद्धांजलि अर्पित की।" ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति एवं परिजनों को यह असहनीय दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।