परहित सरिस धरम नहिं भाई ।
पर पीड़ा सम नहिं अधमाई ।।
विधानसभा भितरवार ग्राम भगवानपुरा अरोन में पानी में डूबकर हुई दुखद घटना में दिवंगतजनों के परिजनों को विधायकनिधि से ₹5,000–₹5,000 की आर्थिक सहायता राशि श्री महाराज सिंह बंजारा जी की सुपुत्री स्व. ज्योति बंजारा,श्री दशरथ बंजारा जी की सुपुत्री स्व. शांति बंजारा को प्रदान की। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति एवं परिजनों को यह असहनीय दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।