मोबाइल: +(91) 7773022555,8889444044
ईमेल: bjsgwalior@gmail.com
  • कार्यक्रम दिनांक: 08-08-2025
  • स्थान: सिमरिया टांका ग्राम वन क्षेत्र

में स्टेट टाइम का एक विशाल डेम था जो पिछले कई दशकों से टूट-फूट तथा जीर्ण -शीर्ण हो गया था उसे बनाने के लिए फॉरेस्ट विभाग से लगातार प्रयास करते हुए

सिमरिया टांका ग्राम वन क्षेत्र में स्टेट टाइम का एक विशाल डेम था जो पिछले कई दशकों से टूट-फूट तथा जीर्ण -शीर्ण हो गया था उसे बनाने के लिए फॉरेस्ट विभाग से लगातार प्रयास करते हुए दिनांक 10 अप्रैल 2025 को भूमि पूजन किया गया प्रसन्नता की बात है कि अब वह कार्य बरसात कम होते ही प्रारंभ हो गया है और भविष्य में उस बांध को और बड़े क्षेत्र के भराव के लिए धनराशि का एस्टीमेट बनाकर माननीय मुख्यमंत्री डॉ.श्री मोहन यादव जी के संरक्षण में प्रारंभ करने का प्रयास किया जा रहा है उसके बाद सिमरिया क्षेत्र में वाटर लेवल को बहुत मदद मिलेगी कुए छोटे-छोटे पोखर तालाब जो पानी के दबाव के कारण पुनः जीवित हो जाएंगे ऐसी हम आशा करते हैं साथ ही हम ग्रामीण जन, वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों का भी सहयोग तथा प्रयास के लिए प्रशंसा करते हैं