मोबाइल: +(91) 7773022555,8889444044
ईमेल: bjsgwalior@gmail.com
  • कार्यक्रम दिनांक: 02-08-2025
  • स्थान: भितरवार

जनपद पंचायत के नवीन भवन के निर्माण हेतु ₹5 करोड़ 25 लाख 67 हजार रुपये की राशि स्वीकृत होने पर प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण किया

भितरवार में जनपद पंचायत के नवीन भवन के निर्माण हेतु ₹5 करोड़ 25 लाख 67 हजार रुपये की राशि स्वीकृत होने पर प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण किया। इस अवसर पर अधिकारियों के साथ मिलकर निर्माण स्थल का मुआयना किया और जल्द से जल्द निर्माण कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए। "यह नवीन भवन जनसेवा एवं पंचायत व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है।" इस अवसर पर श्री नरेंद्र रावत जी (मंडल अध्यक्ष),श्री बलदेव अग्रवाल जी (नगर परिषद अध्यक्ष),. श्री नारायण जाटव जी (जनपद अध्यक्ष), श्री भीकम सिंह जाट जी, श्री उदयभान सिंह रावत जी, श्री प्रवीण चतुर्वेदी जी, श्री बंटी गुर्जर जी, श्री संजय चौरसिया जी, श्री कालू रावत जी, श्री बॉबी रावत जी सहित SDM, जनपद CEO, तहसीलदार एवं पटवारी उपस्थित रहे।