मोबाइल: +(91) 7773022555,8889444044
ईमेल: bjsgwalior@gmail.com
  • कार्यक्रम दिनांक: 02-08-2025
  • स्थान: विधानसभा भितरवार ग्राम रिछारीखुर्द

02 करोड़ 34 लाख रुपए की लागत से विद्युत निर्मित नए सब स्टेशन का फीता काटकर . स्विच ऑन कर सब स्टेशन का विधिवत शुभारंभ किया गया

विधानसभा भितरवार ग्राम रिछारीखुर्द में 02 करोड़ 34 लाख रुपए की लागत से विद्युत निर्मित नए सब स्टेशन का फीता काटकर . स्विच ऑन कर सब स्टेशन का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस दौरान सब स्टेशन का निरीक्षण किया यह सब स्टेशन इस क्षेत्र की वर्षों पुरानी मांग थी, जो आज पूरी हुई है। इससे क्षेत्र में बिजली आपूर्ति और भी सुदृढ़ और सुचारु होगी। भाजपा सरकार गाँव-गाँव में विकास की रोशनी पहुँचा रही है।" इस अवसर पर श्री जितेन्द्र सिंह रावत जी (जिला पंचायत सदस्य), श्री मर्दन सिंह रावत जी (सरपंच), श्री भीकम सिंह जाट जी, श्री उदयभान सिंह रावत जी, श्री अमरपाल रावत जी,श्री बिजेंद्र गुर्जर जी, श्री रणवीर रावत जी, श्री राघवेन्द्र रावत जी सहित कार्यक्रम में विद्युत विभाग के DE, AE, JE, लाइनमैन एवं अन्य अधिकारी.जनप्रतिनिधिगण एवं ग्रामीणजन उपस्थित ! में 02 करोड़ 34 लाख रुपए की लागत से विद्युत निर्मित नए सब स्टेशन का फीता काटकर . स्विच ऑन कर सब स्टेशन का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस दौरान सब स्टेशन का निरीक्षण किया यह सब स्टेशन इस क्षेत्र की वर्षों पुरानी मांग थी, जो आज पूरी हुई है। इससे क्षेत्र में बिजली आपूर्ति और भी सुदृढ़ और सुचारु होगी। भाजपा सरकार गाँव-गाँव में विकास की रोशनी पहुँचा रही है।" इस अवसर पर श्री जितेन्द्र सिंह रावत जी (जिला पंचायत सदस्य), श्री मर्दन सिंह रावत जी (सरपंच), श्री भीकम सिंह जाट जी, श्री उदयभान सिंह रावत जी, श्री अमरपाल रावत जी,श्री बिजेंद्र गुर्जर जी, श्री रणवीर रावत जी, श्री राघवेन्द्र रावत जी सहित कार्यक्रम में विद्युत विभाग के DE, AE, JE, लाइनमैन एवं अन्य अधिकारी.जनप्रतिनिधिगण एवं ग्रामीणजन उपस्थित !