मोबाइल: +(91) 7773022555,8889444044
ईमेल: bjsgwalior@gmail.com
  • कार्यक्रम दिनांक: 20-12-2025
  • स्थान: विधानसभा भितरवार ग्राम बरौआ

बरौआ से चरखा मार्ग के निर्माण कार्य का स्थल निरीक्षण किया।

विधानसभा भितरवार ग्राम बरौआ में बरौआ से चरखा मार्ग के निर्माण कार्य का स्थल निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों एवं ठेकेदार को स्पष्ट निर्देश दिए कि सड़क निर्माण में गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता न किया जाए तथा कार्य निर्धारित मानकों के अनुसार समयबद्ध और टिकाऊ तरीके से पूर्ण हो, ताकि क्षेत्रवासियों को सुरक्षित एवं सुगम आवागमन की सुविधा मिल सके।