मोबाइल: +(91) 7773022555,8889444044
ईमेल: bjsgwalior@gmail.com
  • कार्यक्रम दिनांक: 20-12-2025
  • स्थान: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भितरवार

रोगी कल्याण समिति की महत्वपूर्ण बैठक

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भितरवार में रोगी कल्याण समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की बैठक के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की वर्तमान व्यवस्थाओं, समस्याओं एवं भविष्य की कार्ययोजना पर विस्तृत एवं सार्थक चर्चा की इस अवसर पर श्री नरेंद्र रावत जी को रोगी कल्याण समिति का स्थाई सदस्य नियुक्त किया गया। बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने हेतु निम्न प्रमुख निर्णय एवं बिंदुओं पर चर्चा की— 1.अस्पताल में जनरेटर की आवश्यकता पर चर्चा। 2.अस्पताल के मुख्य द्वार निर्माण हेतु ₹1,00,000 की घोषणा। 3.अस्पताल की मरम्मत एवं पुताई को लेकर चर्चा। 4.क्षेत्र के उप-स्वास्थ्य केंद्रों की भवन स्थिति की जानकारी प्रस्तुत करने पर सहमति। 5.अस्पताल की बाउंड्री वॉल निर्माण पर चर्चा। 6.अस्पताल की छत की मरम्मत पर चर्चा। 7.एक्स-रे शुल्क को लेकर चर्चा। 8.उप-स्वास्थ्य केंद्रों के खुलने का समय, पदस्थ डॉक्टरों के नाम एवं वरिष्ठ अधिकारियों के नाम व मोबाइल नंबर का दीवार लेखन करने का निर्णय। 9.रात्रिकालीन ड्यूटी में डॉक्टरों की अनिवार्य उपस्थिति तथा वार्ड बॉय का ड्रेस में रहना एवं रात्रि में मरीज आने पर तुरंत डॉक्टर को सूचना देने के निर्देश। 10.स्वच्छता कर्मचारियों को स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश। 11.हड्डी रोग विशेषज्ञ एवं ECG डॉक्टर की व्यवस्था तथा ECG मशीन की आवश्यकता पर चर्चा—ECG मशीन 24 तारीख तक उपलब्ध हो जाएगी एवं ECG डॉक्टर की पदस्थापना हो चुकी है। 12.2 सोलर लाइट लगाने की घोषणा एवं शव वाहन की आवश्यकता पर चर्चा कर प्रमुख बिंदुओं पर विस्तार से विचार-विमर्श किया । इस अवसर पर CMHO श्री सचिन श्रीवास्तव जी, SDM श्री राजीव समाधिया जी, CBMO श्री डॉ. अशोक खरे जी,श्री रामेश्वर रावत जी मंडल अध्यक्ष, श्री नरेंद्र रावत जी मंडल अध्यक्ष, श्री बलदेव अग्रवाल जी नगर परिषद अध्यक्ष, श्री नारायण जाटव जी जनपद अध्यक्ष, श्री भिकम सिंह जाट जी, श्री जितेंद्र रावत जी, श्री उदयभान सिंह रावत जी, श्री धर्मेंद्र चौधरी जी विधायक प्रतिनिधि, श्री नरेश अग्रवाल जी विधायक प्रतिनिधि, श्री माधो कुशवाह जी, श्री कल्ली गुर्जर जी, श्री संजय चौरसिया जी, श्री कालू रावत जी ,श्री बॉबी रावत जी,चिकित्सकगण एवं CHC भितरवार का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। इस बैठक का उद्देश्य भितरवार क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं को और अधिक सुदृढ़, पारदर्शी एवं जनहितैषी बनाना ताकि आमजन को बेहतर एवं समयबद्ध स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध हो सकें