परहित सरिस धरम नहिं भाई ।
पर पीड़ा सम नहिं अधमाई ।।
विधानसभा भितरवार ग्राम मोहना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित रोगी कल्याण समिति बैठक में सहभागिता कर पिछली बैठक के बिंदुओं की समीक्षा करते हुए स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी विभिन्न समस्याओं एवं आवश्यकताओं पर विस्तार से चर्चा की। बैठक में प्रमुख रूप से निम्न बिंदुओं पर निर्णय/चर्चा हुई — 1. नवीन जनरेटर अथवा सोलर ऊर्जा व्यवस्था किसी उपयुक्त मद से कराने पर सहमति बनी। इस संबंध में CMHO से चर्चा हो चुकी है तथा भोपाल में डिमांड रखने का निर्णय लिया गया। 2. 3 कंप्यूटर की मांग। 3. मरीजों की आवक एवं सेवाओं की गुणवत्ता पर चर्चा। 4. महिला डॉक्टर की स्थायी (Permanent) व्यवस्था पर सहमति बनी। इस विषय में CMHO से बात हो चुकी है। 5. 300 वाट की 3 सौर ऊर्जा यूनिट की घोषणा। 6. वाटर टैंकर की व्यवस्था की घोषणा। 7.सामुदायिक भवन की घोषणा। 8. 3-सीटर स्टील की 6 कुर्सियों की व्यवस्था। 9. शौचालयों की मरम्मत। 10. आवश्यकतानुसार स्टेशनरी की व्यवस्था। 11. इन्वर्टर की व्यवस्था। 12. कैंटीन निर्माण पर विस्तार से चर्चा। अन्य प्रमुख बिंदुओं पर विचार-विमर्श। बैठक में श्री बीएमओ डॉ. सक्सेना जी, श्री CHC प्रभारी जी, समस्त ANM, एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहना का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। इस अवसर पर श्री राजकुमार नामदेव जी को विधायक प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त किया गया। बैठक में श्री सत्येंद्र धाकड़ जी (मंडल अध्यक्ष), श्री परमानंद मिश्रा जी (विधायक प्रतिनिधि), श्री संदीप सक्सेना जी (विधायक प्रतिनिधि), श्री बबली खान जी (पार्षद), श्री निगम तोमर जी (मंडल महामंत्री), श्री राजू नायक जी, श्री एहसान खान जी, श्री सहाब खान जी, श्री बल्ले शिवहरे जी, श्री संतोष मिश्रा जी, श्री पराग जैन जी, श्री अजमेर धाकड़ जी, श्री जितेंद्र त्यागी जी, श्री नरेंद्र गुर्जर जी एवं श्री शाहरुख खान जी सम्मलित रहें। इस बैठक का उद्देश्य सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहना की स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुदृढ़, सुलभ एवं जनहितैषी बनाना ।