मोबाइल: +(91) 7773022555,8889444044
ईमेल: bjsgwalior@gmail.com
  • कार्यक्रम दिनांक: 19-12-2025
  • स्थान: विधानसभा भितरवार #ग्राम_मोहना शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय

मोहना शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में सहभागिता

विधानसभा भितरवार ग्राम मोहना शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में सहभागिता कर सरस्वती पूजन एवं स्वागत समारोह के साथ मंच से उतरकर विद्यार्थियों के मध्य बैठकर उनकी सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ देखीं एवं उन्हें प्रोत्साहित कर अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरण कर उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर श्री गेंदालाल आर्य जी (प्राचार्य), श्री शियाशरण यादव जी (CMO),श्री सत्येंद्र धाकड़ जी (मंडल अध्यक्ष), श्री कमल खत्री जी (पार्षद), श्री बृजेश अग्रवाल जी (पार्षद), श्री बबली खान जी (पार्षद), श्री वीरेंद्र रावत जी (पार्षद), श्री अंकित चौबे जी (पार्षद),श्री संदीप सक्सेना जी (विधायक प्रतिनिधि), श्री परमानंद मिश्रा जी (विधायक प्रतिनिधि),श्री प्रीतम धाकड़ जी, श्री राजू नायक जी, श्री सहाब खान जी, श्री निगम तोमर जी (महामंत्री), श्री पराग जैन जी, श्री संतोष मिश्रा जी, श्री अजमेर धाकड़ जी, श्री फिरोज खान जी, श्री बृजबल्लभ धाकड़ जी, श्री सत्यप्रकाश झा जी, श्री अमान खान जी एवं श्री शाहरुख खान जी एवं शिक्षक-शिक्षिकाएँ एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।