परहित सरिस धरम नहिं भाई ।
पर पीड़ा सम नहिं अधमाई ।।
विधानसभा सत्र हेतू भोपाल प्रवास के दौरान जनसेवा केंद्र 136/1 प्रोफ़सर कॉलोनी, भोपाल निवास पर विधानसभा भितरवार क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं जनसेवक साथियों से भेंट कर चर्चा की । इस अवसर पर श्री विनय शर्मा जी गुप्तेश्वर मंडल अध्यक्ष,श्री पराग जैन जी, श्री राकेश पांडे जी, श्री कौशल तोमर जी सम्मलित रहें।