परहित सरिस धरम नहिं भाई ।
पर पीड़ा सम नहिं अधमाई ।।
गालव ऋषि की पावन भूमि ग्वालियर की धरा पर भारत रत्न, युगद्रष्टा पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती— “सुशासन दिवस” के पावन अवसर पर उनके विचारों को साकार करने की दिशा में एक और सशक्त कदम… माननीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री Amit Shah जी के मुख्य आतिथ्य,माननीय मुख्यमंत्री Dr Mohan Yadav जी, मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष श्री Narendra Singh Tomar जी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व विधायक श्री Hemant Khandelwal जी, प्रदेश प्रभारी डॉ. Dr. Mahendra Singh जी एवं केंद्रीय मंत्री श्रीमंत Jyotiraditya M Scindia जी सहित वरिष्ठ नेतृत्व की गरिमामयी उपस्थिति में “अभ्युदय मध्यप्रदेश ग्रोथ समिट” के भव्य शुभारंभ कार्यक्रम में सहभागिता का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस अवसर पर दो लाख करोड़ रुपये से अधिक के विकास एवं औद्योगिक कार्यों का शुभारम्भ—आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। आज अटल जी का सपना-मजबूत भारत, सशक्त राज्य और आत्मनिर्भर समाज- मध्यप्रदेश के विकास पथ पर साकार होता हुआ दिखाई दे रहा है। विकास के अटल मार्ग पर अग्रसर मध्यप्रदेश। ??” अटल जी को सादर नमन।