मोबाइल: +(91) 7773022555,8889444044
ईमेल: bjsgwalior@gmail.com
  • कार्यक्रम दिनांक: 26-12-2025
  • स्थान: ग्राम घरसोधी, दाता बंदी छोड़ विद्यालय

‘वीर बाल दिवस’ के पावन अवसर पर आयोजित विशेष कार्यक्रम

‘वीर बाल दिवस’ के पावन अवसर पर विधानसभा भितरवार के ग्राम घरसोधी, दाता बंदी छोड़ विद्यालय में आयोजित विशेष कार्यक्रम में धर्म, राष्ट्र एवं सनातन संस्कृति की रक्षा हेतु अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले गुरु श्री गोबिंद सिंह जी महाराज के वीर साहिबजादों के अतुलनीय बलिदान को श्रद्धापूर्वक नमन किया। इस अवसर पर वीर साहिबजादों के शौर्य, त्याग और बलिदान को भावपूर्ण ढंग से प्रदर्शित करती चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा उपस्थित जनसमुदाय से उनके प्रेरणास्पद जीवन से राष्ट्रप्रेम, साहस एवं कर्तव्यनिष्ठा को आत्मसात करने का आह्वान किया। इस अवसर पर सरदार हरविंद्र जी आचार्य,श्री राकेश शिवहरे जी (मंडल अध्यक्ष),सरदार कुलवंत बाजवा जी (मंडल अध्यक्ष),श्री चचल राठौर जी (मंडल अध्यक्ष),श्री बेताल कुशवाहा जी(युवा मोर्चा अध्यक्ष),श्री लल्ला कुशवाहा जी (जनपद सदस्य),श्री रामप्रकाश चौरसिया जी (जनपद सदस्य),रमनदीप सरदार जी (सरपंच),सरदार रंजीत रंधावा जी,पवित्र सरदार जी, सन्नी सरदार जी, जगजीत सरदार जी,कुलवंत सरदार जी, हैप्पी सरदार जी, सुनो सरदार जी, विचित्र सरदार जी,सुनो सरदार जी ,भोलर सरदार जी,श्री राजपाल गुर्जर जी,श्री सत्येंद्र यादव जी, कृपाल सरदार जी, श्री दीपक खोरव जी,मलकित सरदार जी, दलबीर सरदार जी, गुरुदेव सरदार जी एवं सिख समाज के कार्यकर्ता सम्मलित रहें। वीर साहिबजादों का बलिदान युगों-युगों तक हमें राष्ट्र और धर्म की रक्षा के लिए प्रेरित करता रहेगा।