परहित सरिस धरम नहिं भाई ।
पर पीड़ा सम नहिं अधमाई ।।
विधानसभा भितरवार ग्राम बेरनी के सरपंच श्री बनवारी परिहार जी द्वारा 13 बटालियन स्थित जलसा मैरिज गार्डन में आयोजित बाबा खाटू श्याम जी के भजन एवं धार्मिक अनुष्ठान में सहभागिता कर बाबा श्याम के चरणों में शीश नवाया। भक्ति, श्रद्धा और आस्था से ओत-प्रोत इस दिव्य वातावरण में बाबा का आशीर्वाद प्राप्त हुआ