मोबाइल: +(91) 7773022555,8889444044
ईमेल: bjsgwalior@gmail.com
  • कार्यक्रम दिनांक: 27-12-2025
  • स्थान: भितरवार सांदीपनि शा. मॉडल. उ.मा. विद्यालय

आयोजित वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में सहभागिता कर विद्यार्थियों की प्रतिभा से रूबरू होने का अवसर मिला

शिक्षा, संस्कार और प्रतिभा का उत्सव — वार्षिक उत्सव भितरवार। भितरवार सांदीपनि शा. मॉडल. उ.मा. विद्यालय में आयोजित वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में सहभागिता कर विद्यार्थियों की प्रतिभा से रूबरू होने का अवसर मिला एवं सरस्वती पूजन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ, इसके पश्चात मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ देखीं, मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार प्रदान कर उनके उज्ज्वल भविष्य हेतु अपने विचार साझा किए। बच्चों की प्रतिभा, शिक्षकों की लगन और विद्यालय का अनुशासन देखकर मन प्रफुल्लित हुआ। यह कार्यक्रम न केवल शिक्षा बल्कि संस्कार, आत्मविश्वास और सृजनशीलता का सुंदर संगम रहा। इस अवसर पर भितरवार मंडल अध्यक्ष श्री नरेंद्र रावत जी, मंडल अध्यक्ष लखेश्वरी श्री रामेश्वर रावत जी,भितरवार नगर परिषद अध्यक्ष श्री बलदेव अग्रवाल जी, जनपद अध्यक्ष नारायण जाटव जी,डॉ.श्री जितेंद्र रावत जी, श्री उदयभान सिंह रावत जी सहित भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं प्राचार्य महोदय, समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएँ, छात्र-छात्राएँ की गरिमामयी उपस्थिति रही।