मोबाइल: +(91) 7773022555,8889444044
ईमेल: bjsgwalior@gmail.com
  • कार्यक्रम दिनांक: 27-12-2025
  • स्थान: ग्राम लधवाया

श्री गजेंद्र बघेल जी के सुपुत्र स्व. श्री राज बघेल जी के देहांत की सूचना प्राप्त होने पर उनके निवास पहुँचकर शोक संवेदना व्यक्त की

विधानसभा भितरवार ग्राम लधवाया में श्री गजेंद्र बघेल जी के सुपुत्र स्व. श्री राज बघेल जी के देहांत की सूचना प्राप्त होने पर उनके निवास पहुँचकर शोक संवेदना व्यक्त की। इस दुःखद घड़ी में परिवारजनों से भेंट कर उन्हें सांत्वना दी तथा #विधायक_निधि से ₹10,000 की सहायता राशि का स्वीकृति पत्र प्रदान किया। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें एवं शोकाकुल परिवार को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति दें।