परहित सरिस धरम नहिं भाई ।
पर पीड़ा सम नहिं अधमाई ।।
विधानसभा भितरवार ग्राम सिंदपूरा में चौपाल चर्चा द्वारा जाटव समाज के ग्रामीणों की पेयजल, बिजली, सड़क से जुड़ी समस्याओं को सुना एवं संबंधित अधिकारियों से समन्वय कर शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया। भाजपा हर गांव, हर परिवार की समस्या के समाधान के लिए संकल्पित है। इस अवसर पर श्री वीर सिंह जाटव जी,श्री मंडेलिया जाटव जी,श्री रविंद्र मंडेलिया जाटव जी,श्री नरेश होतम जाटव जी,श्री भागीरथ जाटव जी,श्री तोताराम जाटव जी,श्री रामहेत जाटव जी,श्री सूरज जर्मन जाटव जी,श्री परहम सिंह जाटव जी,श्री कप्तान जाटव जी एवं जाटव समाज के कार्यकर्ता एवं जनसेवक साथी सम्मलित रहे