मोबाइल: +(91) 7773022555,8889444044
ईमेल: bjsgwalior@gmail.com
  • कार्यक्रम दिनांक: 29-12-2025
  • स्थान: भितरवार विधानसभा

यात्री प्रतीक्षालय निर्मित

आज से पूर्व भितरवार विधानसभा में इस प्रकार का आधुनिक #यात्री_प्रतीक्षालय कभी निर्मित नहीं हुआ। यह प्रतीक्षालय यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। इसमें बैठने की समुचित व्यवस्था के साथ मोबाइल चार्जिंग पॉइंट उपलब्ध हैं, जिससे यात्रियों को सुविधा मिलेगी। साथ ही प्रतीक्षालय में एक छोटी दुकान की व्यवस्था की गई है, जो किसी गरीब परिवार को रोजगार उपलब्ध कराएगी एवं प्रतीक्षालय की देखरेख का कार्य भी सुनिश्चित करेगी।