परहित सरिस धरम नहिं भाई ।
पर पीड़ा सम नहिं अधमाई ।।
जनसेवा केंद्र ग्रीन हाउस पर भाजपा प्रदेश मंत्री श्री Lokendra Parashar BJP जी का ससम्मान स्वागत कर उन्हें विधायक कार्यालय का भ्रमण कराया एवं जनसेवा के भाव से कार्य कर रहे MLA परिवार के सभी सदस्यों से उनकी सौजन्य भेंट कराई।कार्यक्रम के दौरान श्री लोकेश पाराशर जी से संगठन सुदृढ़ीकरण एवं जनसेवा से जुड़े विषयों पर सार्थक चर्चा की।