परहित सरिस धरम नहिं भाई ।
पर पीड़ा सम नहिं अधमाई ।।
विधानसभा भितरवार ग्राम आरोन में ₹37 लाख 50 हजार की लागत से बनने वाले नवीन पंचायत भवन का विधिवत भूमि पूजन कर ग्रामीणों को भाजपा सरकार की जनहितैषी योजनाओं से अवगत कराया गया तथा उनकी समस्याएँ सुनी गईं। संबंधित विभागीय अधिकारियों से चर्चा कर शीघ्र निराकरण का आश्वासन भी दिया गया। यह पंचायत भवन क्षेत्र के समग्र विकास को गति देगा एवं ग्रामीणों के लिए जनसुविधाओं के विस्तार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इस अवसर पर श्री दिलीप रावत जी (जनपद अध्यक्ष),श्री श्रीपत आदिवासी जी (जिला पंचायत सदस्य),श्री कोक सिंह परिहार जी (सरपंच),श्री अनुभईया जी, श्री राजू नायक जी, श्री नरेश रावत जी,श्री निगम तोमर जी, श्री नरेंद्र गुर्जर जी,श्री सोवरन परिहार जी,श्री विजेन्द्र परिहार जी,श्री राजेश परमार जी सहित भारतीय जनता पार्टी के समस्त कार्यकर्ता एवं जनसेवक साथी उपस्थित रहे।