मोबाइल: +(91) 7773022555,8889444044
ईमेल: bjsgwalior@gmail.com
  • कार्यक्रम दिनांक: 03-01-2026
  • स्थान: ग्राम ठाठी

परिवारजनों से मुलाक़ात कर विधायक निधि से 10000 रूपए का स्वीकृत पत्र प्रधान किया

विधानसभा भितरवार ग्राम ठाठी में श्री परमाल सिंह बघेल जी के पिताजी के देहांत हो जानें की सुचना मिलने पर उनके निवास पहुंच कर शौक स्वेदना व्यक्त कर परिवारजनों से मुलाक़ात कर विधायक निधि से 10000 रूपए का स्वीकृत पत्र प्रधान किया। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं शोकाकुल परिवारों को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।