परहित सरिस धरम नहिं भाई ।
पर पीड़ा सम नहिं अधमाई ।।
विधानसभा भितरवार ग्राम हुकुमगढ़ में बंजारा समाज द्वारा आयोजित नववर्ष एवं मकर संक्रांति मिलन समारोह में सहभागिता कर कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती, श्री गुरुनानक देव जी,लक्खी शाह बाबा एवं समाज के आराध्य सेवालाल महाराज जी के समक्ष दीप प्रज्वलन, माल्यार्पण एवं विधिवत पूजन के साथ किया ।इस अवसर पर बंजारा समाज के वरिष्ठजनों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा समाज से जुड़ी महत्वपूर्ण मांगें मेरे समक्ष रखी– 1️⃣ घाटीगांव क्षेत्र में बंजारा समाज के लिए भूमि आरक्षित किए जाने की मांग। 2️⃣ बंजारा समाज हेतु सामुदायिक भवन निर्माण की मांग, जिससे सामाजिक, सांस्कृतिक एवं पारिवारिक कार्यक्रम सुचारु रूप से संपन्न हो सकें। 3️⃣ आगामी वर्ष जन्मदिन बंजारा समाज के बीच मनाने का प्रस्ताव। 4️⃣ समाज से जुड़ी अन्य जनहितकारी मांगें भी विस्तार से रखी गईं। सभी मांगों को गंभीरता से सुना एवं समाज के हित में अपने विचार व्यक्त किए गए तथा बंजारा समाज के लिए सामुदायिक भवन निर्माण की घोषणा की। इस अवसर पर श्री प्रीतम सिंह बंजारा जी, श्री उत्तम बंजारा जी (पूर्व मंडल अध्यक्ष),श्री रामा बंजारा जी, श्री रतन सिंह बंजारा जी, श्री मंगल बंजारा जी (सरपंच), श्री राकेश नायक जी (सरपंच),श्री गोविंद बंजारा जी, श्री हुकुम सिंह बंजारा जी, श्री संतकुमार बंजारा जी, श्री उमराव बंजारा जी, श्री गजेंद्र सिंह बंजारा जी सहित समस्त बंजारा समाज के गणमान्यजन एवं कार्यकर्ता साथी उपस्थित रहे। बंजारा समाज के साथ — बंजारा समाज के विकास के लिए