परहित सरिस धरम नहिं भाई ।
पर पीड़ा सम नहिं अधमाई ।।
आज विधानसभा भितरवार ग्राम किशनपुर में श्री दशरथ सिंह जाट जी,श्री होतम सिंह कुशवाह जी के निजनिवास पर सौजन्य भेट की एवं कार्यकर्ताओं द्वारा शॉल श्रीफल तथा पुष्पहारों से स्वागत किया तथा भविष्य में विधानसभा क्षेत्र विकास और जन समस्याओं के समाधान की दिशा में किए जा रहे सहयोग और संघर्ष के लिए साथ निभाने का संकल्प लिया । इस अवसर पर समस्त कार्यकर्ता गण सम्मिलित रहे।