परहित सरिस धरम नहिं भाई ।
पर पीड़ा सम नहिं अधमाई ।।
विधानसभा भितरवार ग्राम किठोंदा में नवनिर्मित पानी की टंकी का उद्घाटन किया एवं जनसमस्याओं का समाधान कराना सरकार की पहली प्राथमिकता है। कोरोना संकट के चलते कुछ समय के लिए विकास के पहिये की रफ्तार कुछ कम हो गई थी, अब वह पुन: गति पकड़ चुकी है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी एवं केंद्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी ने हजारों करोड़ रुपये की सौगात इस क्षेत्र को दी है।विधानसभा भितरवार क्षेत्र के गांव किठोंदा में लागत ,77,29 लाख की लागत से टंकी छमता ,12,5000 नवनिर्मित पीने के पानी की टंकी का उद्घाटन करने के उपरांत मौजूद ग्रामीणों को संबोधित कर क्षेत्र के विकास पर चर्चा की। इस दौरान सरपंच श्री देवकुवर सिंह परिहार जी एवं ग्रामीणों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा फूल माला एवं शीशफल देकर स्वागत किया। इस अवसर पर सरपंच श्री देवकुवर परिहार जी,co श्री अशोक शर्मा जी,phe सबइंजीनियर, श्री भिकम सिंह जाट जी,श्री उदयभान सिंह रावत जी,श्री रणवीर सिंह जाट जी,श्री अजय जाट जी,श्री पतई बाथम जी,श्री पर्वत सिंह बाथम जी,श्री रोशन सिंह जाटव जी,श्रीराजू जाटव जी,श्री जितेंद्र बघेल जी, श्री दिनेश करण जी, श्री कमलेश पाराशर जी, श्री शाखा परिहार जी, श्री गोपाल परिहार जी, श्री पुरन जाटव जी, श्री राजेश मंडेलिया जी, श्री नरेश अग्रवाल जी, श्री रमन तिवारी जी एवं काफी संख्या में ग्रामीणजन एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।