मोबाइल: +(91) 7773022555,8889444044
ईमेल: bjsgwalior@gmail.com
  • कार्यक्रम दिनांक: 10-04-2022
  • स्थान: दोपहर 02 बजे विधानसभा भितरवार के ग्राम भदेश्वर, दौलतपुर, सिरसुला में खड़ी फसल में आग लगने से हुए नुकसान का जायजा लेने पहुंचे तभी ग्राम घरसोंधी के किसानों द्वारा मुझे आग लगने की सूचना दी गई। में तत्काल ही में अपने सभी साथियों के साथ घरसोंधी पहुंचकर तत्काल कलेक्टर, एडीएम, एसडीएम एवं ग्वालियर नगर निगम अधिकारियों से संपर्क कर 5 फायर ब्रिगेड गाड़ी मंगा कर आग बुझाने की पूरी व्यवस्था संभाली एवं जब तक आग पर काबू नहीं पाया गया तब तक किसानों भाईयो के साथ उनकी मुश्किलों में खड़े रहे, गेंहूँ की फसल में आग लगने से हुए नुकसान का जायजा लिया एवं किसान भाइयों से चर्चा कर आश्वासन दिलाया कि हम इस संकट की घड़ी में आपके साथ खड़े है शासन/प्रशासन स्तर से हरसंभव मदद की जाएगी। साथ ही आग से नष्ट हुई फसल के मुहावजे के लिए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए|

दोपहर 02 बजे विधानसभा भितरवार के ग्राम भदेश्वर, दौलतपुर, सिरसुला में खड़ी फसल में आग लगने से हुए नुकसान का जायजा लेने पहुंचे तभी ग्राम घरसोंधी के किसानों द्वारा मुझे आग लगने की सूचना दी गई।