परहित सरिस धरम नहिं भाई ।
पर पीड़ा सम नहिं अधमाई ।।
भितरवार विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सिरसा में श्री रतीराम गुर्जर जी की पुत्री निशा गुर्जर जी के विवाह समारोह में सम्मिलित हो कर पूरे परिवार को बधाई देते हुए वर को आशीर्वाद दिया इस अवसर पर सभी मित्रों , कार्यकर्ता साथियों और जनसेवक बंधुओं से प्रेम स्नेह से मिलने तथा चर्चा और आनन्दोत्सब में शामिल होने का अवसर प्रदान करने के लिए वर वधु परिवार को हार्दिक धन्यवाद और शुभकामनाएं आशा है पूरे परिवार का प्रेम और स्नेह इसी प्रकार बीजेएस विचार परिवार को सदैव प्राप्त होता रहे