
परहित सरिस धरम नहिं भाई ।
पर पीड़ा सम नहिं अधमाई ।।
विधानसभा भितरवार ग्राम धूमेश्वर पवाया में श्री मुस्तफा खान जी की माताजी स्व, हशीना खान जी के निधन पर एंव पुर्व सरपंच श्री रामेश्वर बघेल जी के पिताजी स्व श्री नारायन सिंह बघेल एवं छोटे भाई स्व श्री महेंद्र सिंह बघेल जी के निधन पर एंव श्री राजू मिश्रा जी के बड़े भाई स्व.श्री कल्याण सिंह मिश्रा जी के निधन पर उनके निज निवास पर पहुचकर शोक संवेदनाएं व्यक्त की।