मोबाइल: +(91) 7773022555,8889444044
ईमेल: bjsgwalior@gmail.com
  • कार्यक्रम दिनांक: 27-04-2022
  • स्थान: मुरार सर्किट हाउस पर प्रभारी मंत्री और जल संसाधन एवं सिंचाई मंत्री माननीय तुलसी सिलावट जी से भितरवार विधानसभा क्षेत्र के हिम्मतगढ़ तालाब को भरे जाने तथा 36 ग्रामों मजरों के करीब 5300 हेक्टेयर भूमि की सिंचाई के लिए जीवनदायिनी ककैटा -- पहसारी बांध से आने बाली सांख नून पिकअप बियर 26 km के जीर्णोद्धार की योजना बनाए जाने पर विस्तृत चर्चा हुई माननीय मंत्री सिलाबट जी ने मुख्य अभियंता ग्वालियर चंबल संभाग रामप्रकाश झा जी को पूरी योजना बनाने तथा जल्दी कार्य प्रारंभ करने की प्रक्रिया शुरू करने के आदेश प्रदान किए इस योजना हेतु क्षेत्रीय किसानों की मांग पर पूर्व में हमारे द्वारा श्रीमंत ज्योतिराज सिंधिया जी केंद्रीय मंत्री भारत सरकार एवं मध्य प्रदेश सरकार के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान जी को भी किसानों के साथ यह मांग पूर्व में रखी थी इसी क्रम को बढ़ाते हुए मांग पत्र जल संसाधन मंत्री जी को सौंपा गया हम आभारी हैं भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश के समस्त वरिष्ठ नेतृत्व के कि कई सालों से सूखे इस क्षेत्र के सिंचाई संसाधन की पूर्ति की दिशा में आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं ।

भितरवार विधानसभा क्षेत्र के हिम्मतगढ़ तालाब को भरे जाने तथा 36 ग्रामों मजरों के करीब 5300 हेक्टेयर भूमि की सिंचाई के लिए जीवनदायिनी ककैटा -- पहसारी बांध से आने बाली सांख नून पिकअप बियर 26 km के जीर्णोद्धार की योजना बनाए जाने पर विस्तृत चर्चा हुई

मुरार सर्किट हाउस पर प्रभारी मंत्री और जल संसाधन एवं सिंचाई मंत्री माननीय तुलसी सिलावट जी से भितरवार विधानसभा क्षेत्र के हिम्मतगढ़ तालाब को भरे जाने तथा 36 ग्रामों मजरों के करीब 5300 हेक्टेयर भूमि की सिंचाई के लिए जीवनदायिनी ककैटा -- पहसारी बांध से आने बाली सांख नून पिकअप बियर 26 km के जीर्णोद्धार की योजना बनाए जाने पर विस्तृत चर्चा हुई माननीय मंत्री सिलाबट जी ने मुख्य अभियंता ग्वालियर चंबल संभाग रामप्रकाश झा जी को पूरी योजना बनाने तथा जल्दी कार्य प्रारंभ करने की प्रक्रिया शुरू करने के आदेश प्रदान किए इस योजना हेतु क्षेत्रीय किसानों की मांग पर पूर्व में हमारे द्वारा श्रीमंत ज्योतिराज सिंधिया जी केंद्रीय मंत्री भारत सरकार एवं मध्य प्रदेश सरकार के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान जी को भी किसानों के साथ यह मांग पूर्व में रखी थी इसी क्रम को बढ़ाते हुए मांग पत्र जल संसाधन मंत्री जी को सौंपा गया हम आभारी हैं भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश के समस्त वरिष्ठ नेतृत्व के कि कई सालों से सूखे इस क्षेत्र के सिंचाई संसाधन की पूर्ति की दिशा में आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं ।