परहित सरिस धरम नहिं भाई ।
पर पीड़ा सम नहिं अधमाई ।।
स्थान ग्रीन हाउस सिकंदर कंपू ग्वालियर में भितरवार विधानसभा क्षेत्र एवं आसपास से आए हुए। जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और निराकरण हेतु तत्काल संबंधित अधिकारियों से बात कर निराकरण कराया गया।इस अवसर पर श्री रंजीत सिंह जी, श्री हरदीप सिंह साहू, श्री बादाम साहू जी, श्री साहब खान जी, श्री मनीष राजोरिया जी, श्री बंटी मौर्य जी,श्री रंजीत कुशवाह जी, श्री लक्मण आदिवासी जी, श्री फुला आदिवासी जी, श्री बालेन्द्र गुर्जर जी, श्री संजय तोमर जी, श्री मनीष कंजोनीया जी, श्री आसाराम जाट जी, श्री अजय बघेल जी, श्री राहुल माहौर जी, श्री राजू तोमर जी,एवं समस्त कार्यकर्ता एवं ग्रामीण जन सम्मिलित रहे!