मोबाइल: +(91) 7773022555,8889444044
ईमेल: bjsgwalior@gmail.com
  • कार्यक्रम दिनांक: 03-09-2024
  • स्थान: भोपाल

मध्य प्रदेश सरकार के 2024–2025 के बजट में विधानसभा भितरवार क्षेत्र के जोरासी,आतरी,एराया,कछोआ, बड़की सराय, छीमक, सिमरिया पहुंच मार्ग, बरोआ से कल्लू का पुरा, चरखा से नहर की पुलिया, करहिया से दुबही, बनियातोर पहुंच मार्ग, डबका पहुंच मार्ग, डाडा खिरक, भवरपुरा से मद्दाखो आश्रम एव विभिन्न ग्रामों की सड़कों लिए 58 करोड़ 88 लाख रुपए की सौगात देने पर दिनाक 07/08/2024 को भोपाल वल्लभ भवन में लोक निर्माण मंत्री #श्रीराकेश_सिंह_जी से भेंट कर विधानसभा भितरवार क्षेत्र की सम्पूर्ण जनता की ओर से धन्यवाद पत्र दिया एव भितरवार बायपास रोड़ की स्वीकृति एव विधानसभा भितरवार क्षेत्र के नए प्रस्ताव को लेकर चर्चा की तथा विकास के स्वीकृति कार्यों के भूमि पूजन के लिए आमंत्रित किया।