परहित सरिस धरम नहिं भाई ।
पर पीड़ा सम नहिं अधमाई ।।
भाजपा की डबल इंजन सरकार की निःशुल्क साईकिल वितरण योजना के अंतर्गत विधानसभा भितरवार ग्राम मोहनगढ़ में शासकीय कन्या हाई स्कूल की छात्र-छात्राओं को साइकिल वितरण कर अपने विचार रखें । गुणवत्ता शिक्षा के साथ हमारे बच्चों की उचित सुविधा के लिए भाजपा सरकार संकल्पित है। इस अवसर पर श्री सुघर सिंह परिहार जी (सरपंच), श्री मातादीन बाथम जी (पूर्व सरपंच),श्री भीकम सिंह जाट जी, श्री उदयभान रावत जी, श्री रामेश्वर रावत जी, श्री माधो कुशवाह जी, श्री नरेश अग्रवाल जी, श्री महेंद्र सिंह खेनवार जी, श्री बंटी गुर्जर जी, श्री हाकिम सिंह कुशवाह जी , श्री सत्तार खान जी, श्री लोकेंद्र बघेल जी एवं समस्त कार्यकर्ता एवं जनसेवक साथी सम्मलित रहें।