परहित सरिस धरम नहिं भाई ।
पर पीड़ा सम नहिं अधमाई ।।
विधानसभा भितरवार #ग्राम_ठाठी_पार_हनुमानटेकरी_देशराज_का_चक_चैत_गुनाह में कार्यकर्ताओं एव जनसेवक साथियों के बिच पहुंच भाजपा सदस्यता अभियान की प्रगति का विस्तृत मूल्यांकन किया , साथ ही आगामी कार्यनीतियों पर विचार-विमर्श किए इसके अतिरिक्त, स्थानीय स्तर पर जन-जागरूकता बढ़ाने और ज्यादा से ज्यादा लोगों को सदस्यता के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी से जोड़ने को लेकर चर्चा की एवं जनसेवक साथियो के निजनिवास पहुंच कर शौक स्वेदना व्यक्त की। आइए, एकजुट होकर समृद्ध और विकसित भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। इस अवसर पर जनपद सदस्य.सरपंच एवं समस्त कार्यकर्ता एव जनसेवक साथी सम्मलित रहें।