मोबाइल: +(91) 7773022555,8889444044
ईमेल: bjsgwalior@gmail.com
  • कार्यक्रम दिनांक: 08-10-2024
  • स्थान: विधानसभा भितरवार

विधानसभा भितरवार ग्राम चीनोर कृषि ऊपज मंडी में दिव्यागजनों का परिक्षण शिविर में सम्मलित हुआ ।

विधानसभा भितरवार ग्राम चीनोर कृषि ऊपज मंडी में दिव्यागजनों का परिक्षण शिविर आयोजन में सम्मलित हुआ एवं चीनोर क्षेत्र से आए हुए विकलांग लोगो से मुलाकात कर विकलागो का रेजिस्टेसन कराया एव दिव्यांग शिविरों में सारे डॉक्टर जो की परीक्षण कर रहे हैं एवं जो इस योजना का लाभ लेना चहाते है तो वो अपना UD ? कार्ड एवं सर्टिफिकेट बनवाए एवं भितरवार में विकलागो को सर्टिफिकेट वितरित किए । इस अवसर श्री राकेश शिवहरे जी (मंडल अध्यक्ष), श्री नारायण सिंह जाटव जी (जनपद अध्यक्ष), श्री बेताल सिंह कुशवाह जी (युवा मोर्चा ग्रामीण जिला अध्यक्ष)श्री चतुर सिंह गुर्जर जी , श्री सूर्यभान पवैया जी, श्री हेमंत रावत जी, श्री गुड्डू तोमर जी (जनपद सदस्य), श्री लल्ला कुशवाह जी (जनपद सदस्य), श्री बंटी जाटव जी(जनपद सदस्य), श्री रंजीत सिंह रंधावा जी (भाजपा ग्रामीण मीडिया प्रभारी)श्री रविन्द्र शास्त्री जी, श्री सन्नी सरदार जी, श्री सतपाल सरदार जी, श्री हरजिंदर सरदार जी,जनपद सीईओ,तहसीलदार एव डाक्टर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एव जनसेवक साथी सम्मलित रहे।