परहित सरिस धरम नहिं भाई ।
पर पीड़ा सम नहिं अधमाई ।।
ग्राम पनिहार जाटव मोहल्ला में विधायक निधि से सामुदायिक भवन के निर्माण के लिए 16 लाख 31हजार रुपए की लागत से होने जा रहे सामुदायिक भवन का भूमि पूजन कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ एवं सभी को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर श्री दिलीप रावत जी( जनपद अध्यक्ष), श्री रामप्रकाश चौरसिया जी (जनपद सदस्य),श्री कल्याण सिंह सोलंकी जी ( सरपंच), श्री अरुण रावत जी (जनपद सदस्य), श्री नारायण दुबौलिया जी, श्री अमीर भाई जी, श्री राजेंद्र सोलंकी जी, श्री मुन्ना जाटव जी, श्री ओमप्रकाश दुबौलिया जी , श्री रामकरण रावत जी,श्री अनिल रावत जी,श्री पदम सिंह यादव जी एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं जनसेवक साथी सम्मलित रहें।