
परहित सरिस धरम नहिं भाई ।
पर पीड़ा सम नहिं अधमाई ।।
ग्वालियर परिणय वाटिका,में राजएक्सप्रेस द्वारा आयोजित "गरबा महोत्सव" के कार्यक्रम में सम्मिलित होकर अद्भुत पारंपरिक गरबा प्रस्तुतियों का आनंद लिया तथा उपस्थित सभी जनों को नवरात्रि के पावन पर्व की शुभकामनाएं दी। इस पर्व पर बड़ी संख्या में युवाओ ने गरबा महोत्सव मे सहभगिता की, इस दौरान माननीय कैबिनेट मंत्री श्री नारायन सिंह कुशवाह जी, राज एक्सप्रेस समाचार परिवार के संपादक श्री अनुराग त्रिवेदी जी ,सिटी चीफ श्री प्रदीप तोमर जी,सहित श्री अनिल शर्मा जी एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।