मोबाइल: +(91) 7773022555,8889444044
ईमेल: bjsgwalior@gmail.com
  • कार्यक्रम दिनांक: 06-10-2024
  • स्थान: विधानसभा भितरवार

विधानसभा भितरवार ग्राम मैना में कार्यकर्ताओं एव जनसेवक साथियों को भाजपा सदस्यता अभियान की प्रगति का विस्तृत मूल्यांकन किया एवं चौपाल चर्चा की।

विधानसभा भितरवार ग्राम मैना में कार्यकर्ताओं एव जनसेवक साथियों को भाजपा सदस्यता अभियान की प्रगति का विस्तृत मूल्यांकन किया एवं चौपाल चर्चा की।साथ ही आगामी कार्यनीतियों पर विचार-विमर्श किया गया। इसके अतिरिक्त, स्थानीय स्तर पर जन-जागरूकता बढ़ाने और ज्यादा से ज्यादा लोगों को सदस्यता दिलाकर भारतीय जनता पार्टी से जोड़ने को लेकर चर्चा की। आइए, एकजुट होकर समृद्ध और विकसित भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। इस अवसर पर श्री कोशल शर्मा जी (जिला अध्यक्ष) श्री राकेश शिवहरे जी (मंडल अध्यक्ष), श्री केशव बघेल जी (जिला पंचायत सदस्य),श्री हेमंत रावत जी, राकेश श्रीवास्तव जी, श्री लल्ला कुशवाह जी (जनपद सदस्य), श्री बलदेव सिंह सरदार जी (सरपंच),श्री सन्नी सरदार जी, श्री जगजीत सिंह सरदार जी, श्री जसकरण सिंह सरदार जी,एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं ग्रामीणजन एवं जनसेवक साथी सम्मलित रहें।