
परहित सरिस धरम नहिं भाई ।
पर पीड़ा सम नहिं अधमाई ।।
ग्वालियर प्रवास के दौरान केंद्रीय मंत्री, युवा मामले एवं खेल मंत्रालय तथा श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार, डॉ. Mansukh Mandaviya जी से लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान में मुलाकात का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस दौरान शारीरिक शिक्षा, खेल और युवाओं के कौशल विकास से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई। डॉ. मांडविया जी द्वारा देश के युवाओं के उज्जवल भविष्य और उन्हें सशक्त बनाने के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों के बारे में भी जानकारी मिली। यह मुलाकात अत्यंत प्रेरणादायक रही। इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर जी सम्मिलित रहे।