
परहित सरिस धरम नहिं भाई ।
पर पीड़ा सम नहिं अधमाई ।।
विधानसभा भितरवार #ग्राम_दौरार में स्व. मीरा आदिवासी आदिवासी जी की दुखद घटना में देहांत हो जानें की सुचना मिलने पर उनके निवास पहुंच कर शौक स्वेदना व्यक्त कर परिवारजनों से मुलाक़ात कर राजवती आदिवासी जी को विधायक निधि से 10000 रूपए का स्वीकृत पत्र प्रधान कर तत्काल संबंधित अधिकारियों से बात कर संभव मदत करने का आश्वासन दिया। ईश्वर देवगन आत्माओं को शांति दे!