
परहित सरिस धरम नहिं भाई ।
पर पीड़ा सम नहिं अधमाई ।।
विधानसभा ग्राम चीनौर पाठक मैरिज गार्डन में आयुक्त नि: शक्तजन मध्यप्रदेश का चलित न्यायालय मोबाईल कोर्ट एवं सहायक उपकरण वितरण का शिविर आयोजन किया गया। 510 दिव्यांगजनों को नि:शुल्क 710 सहायता उपकरण वितरित किए गए! आयुक्त नि:शक्तजन चलित न्यायालय लगाकर की दिव्यांगों की सुनवाई ! विधानसभा भितरवार में लगभग 25 वर्ष बाद आयुक्त नि: शक्तजन मध्यप्रदेश का चलित न्यायालय मोबाईल कोर्ट एवं सहायक उपकरण वितरण का शिविर आयोजन किया गया। जिले भर के दिव्यांगों की सहायतार्थ आज ग्राम चीनौर पाठक मैरिज गार्डन में प्रात: 10 बजे से शाम 05.00 बजे तक विशाल शिविर आयोजित किया गया। इस परिसर में आयोजित दिव्यांग सहायतार्थ महाकुंभ में ग्वालियर जिले के 510 दिव्यांगों को सरकार द्वारा एलिम्को के माध्यम से 710 नि:शुल्क सहायता उपकरण उपलब्ध कराए गए ज्ञात हो जिले में 23 से 31 अगस्त और 2 से 9 सितम्बर तक विशेष शिविर लगाकर एलिम्को के सहयोग से दिव्यांगजनों को सहायता उपकरण प्रदान करने के लिये उनकी माप ली गई थी। इन शिविरों में चिन्हित 510 दिव्यांगों को ग्राम चीनौर में आयोजित शिविर में सहायता उपकरण वितरित किए गए। दिव्यांगजनों को उन्हें अपने स्थान तक पहुँचने में कोई कठिनाई न हो शिविर स्थल पर दिव्यांगों के लिए पेयजल , भोजन सहित सभी व्यवस्थायें पुख्ता की गई। श्री संदीप रजक जी (चलित न्यायालय कमिश्नर ),कलेक्टर श्रीमती चौहान जी.जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक कुमार जी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहें। दिव्यांगजन सहायतार्थ शिविर के साथ-साथ आयुक्त नि:शक्तजन कल्याण के चलित न्यायालय (मोबाइल कोर्ट) का आयोजन भी ग्राम चीनौर पाठक मैरिज गार्डन में किया गया जिसमें दिव्यांगजनों की शिकायतों व समस्याओं की सुनवाई की गई। यह मोबाइल कोर्ट प्रात: 10 बजे से शुरू होकर सायंकाल 5 बजे तक जारी रहा। कलेक्टर श्रीमती चौहान जी ने निर्देश पर शिविर में दिव्यांगों के पंजीयन के लिये पृथक से काउण्टर बनाएँ साथ ही कार्यक्रम स्थल पर दिव्यांगजनों की सहायतार्थ वॉलेन्टियर व अधिकारी-कर्मचारियों की टीम तैनात की गई। दिव्यांगजनों को यह सहायता उपकरण वितरित किए। आज ग्राम चीनौर पाठक मैरिज गार्डन में दिव्यांग सहायतार्थ महाकुंभ में ट्राइस्किल,मोटराईज्ड ट्राइस्किल,व्हीलचेयर, हियरिंग एड (कान की मशीन), बड़ी बैसाखी, मध्यम बैसाखी व छोटी बैसाखी, सुगमय केन, स्मार्ट फोन, विभिन्न आयुवर्ग के दिव्यांगों के लिये टीएलएम किट, वॉकिंग स्टिक,सीपी चेयर व रोलेटर उपलब्ध कराए गए । मोबाइल कोर्ट में दिव्यांगों की इन समस्याओं की सुनवाई की। आयुक्त नि:शक्तजन के मोबाइल कोर्ट द्वारा दिव्यांगता प्रमाण-पत्र, सहायक उपकरण, पेंशन व छात्रवृत्ति, दिव्यांगजनों को शैक्षणिक संस्थाओं में प्रवेश देने में आरक्षण शासकीय रोजगार व नौकरियों में आरक्षण इत्यादि समस्याओं की सुनवाई की गई साथ ही दिव्यांग व्यक्तियों को दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम के तहत प्रदत्त अधिकारों एवं सुविधाओं से संबंधित शिकायतें, दिव्यांगता के आधार पर भेदभाव संबंधी शिकायतों सहित अन्य ऐसी शिकायतों की सुनवाई की गई। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष, ग्रामीण युवा जिला अध्यक्ष जनपद अध्यक्ष, जनपद सदस्य, सरपंच,SDM तहसीलदार पटवारी सेकेट्री एवं समस्त विभाग के अधिकारी एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं जनसेवक साथी सम्मलित रहे।