
परहित सरिस धरम नहिं भाई ।
पर पीड़ा सम नहिं अधमाई ।।
ग्वालियर में सुरेंद्र मिश्रा जी के भतीजे गोपाल दाश जी महाराज अखिल भारतीय पुजारी संघ के प्रदेश महामंत्री जी के निधन पर उनके निधन पर उनके निजनिवास पहुंच कर शौक स्वेदना व्यक्त कर ईश्वर देवगन आत्माओं को शांति दे!