मोबाइल: +(91) 7773022555,8889444044
ईमेल: bjsgwalior@gmail.com
  • कार्यक्रम दिनांक: 22-11-2024
  • स्थान: विधानसभा भितरवार

दिनांक 24 नवंबर 2024 को विधानसभा भितरवार ग्राम चीनौर पाठक मैरिज गार्डन में होने वाले दिव्यांग सहायतार्थ महाकुंभ शिविर को लेकर आज ग्राम चीनोर में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री विवेक कुमार एवं समस्त अधिकारियों के साथ पहुंच कर दिव्यांग शिविर की तैयारियों को कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया ।

दिनांक 24 नवंबर 2024 को विधानसभा भितरवार ग्राम चीनौर पाठक मैरिज गार्डन में होने वाले दिव्यांग सहायतार्थ महाकुंभ शिविर को लेकर आज ग्राम चीनोर में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री विवेक कुमार एवं समस्त अधिकारियों के साथ पहुंच कर दिव्यांग शिविर की तैयारियों को कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया । इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री विवेक कुमार जी,जनपद सदस्य,SDM, तहसीलदार, पटवारी सेकेट्री एवं समस्त शासकीय अधिकारियों एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं जनसेवक साथी सम्मलित रहें।