मोबाइल: +(91) 7773022555,8889444044
ईमेल: bjsgwalior@gmail.com
  • कार्यक्रम दिनांक: 16-11-2024
  • स्थान: विधानसभा भितरवार

विधानसभा भितरवार ग्राम रेहट में संकुल स्तरीय नि:शुल्क साईकिल वितरण कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ

नि:शुल्क साईकिल वितरण योजना के अंतर्गत विधानसभा भितरवार ग्राम रेहट में नि:शुल्क साईकिल वितरण कार्यक्रम में सम्मलित हुआ एवं कार्यक्रम में विद्यालय की गतिविधियों की सराहना करते हुए विद्यालय में शतप्रतिशत उपस्थिति देने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया एवं केन्द्र व राज्य सरकार शिक्षा के क्षेत्र में छात्र- छात्राओं के लिए विभिन्न योजनाएं चला रही है। सरकार का उद्देश्य है कि बेटा- बेटी को स्कूल जाने में असुविधा न हो और घर से विद्यालय व विद्यालय से घर सुरक्षित समय पर पहुंच सके, इसके लिए नि:शुल्क साईकिल उपलब्ध करा रही है एवं विद्यार्थी खूब पढ़कर अपने उज्ज्वल भविष्य का निर्माण करें। इस अवसर पर श्री मनोज शर्मा जी , श्री गुलशन उपाध्याय जी, श्री मलखान सिंह गुर्जर जी, श्री रानू मिश्रा जी, श्री पुरुषोत्तम तोमर जी, श्री प्रताप सिंह गुर्जर जी, श्री अंकुर उपाध्याय जी एवं समस्त शिक्षक एवं कार्यकर्ता एव जनसेवक साथी सम्मलित रहें।