मोबाइल: +(91) 7773022555,8889444044
ईमेल: bjsgwalior@gmail.com
  • कार्यक्रम दिनांक: 13-11-2024
  • स्थान: विधानसभा भितरवार

विधानसभा भितरवार ग्राम पाटई में संकुल स्तरीय नि:शुल्क साईकिल वितरण कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ

विधानसभा भितरवार ग्राम पाटई में नि:शुल्क साईकिल वितरण कार्यक्रम में सम्मलित हुआ एवं कार्यक्रम में विद्यालय की गतिविधियों की सराहना करते हुए विद्यालय में शतप्रतिशत उपस्थिति देने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया एवं केन्द्र व राज्य सरकार शिक्षा के क्षेत्र में छात्र- छात्राओं के लिए विभिन्न योजनाएं चला रही है। सरकार का उद्देश्य है कि बेटा- बेटी को स्कूल जाने में असुविधा न हो और घर से विद्यालय व विद्यालय से घर सुरक्षित समय पर पहुंच सके, इसके लिए नि:शुल्क साईकिल उपलब्ध करा रही है एवं विद्यार्थी खूब पढ़कर अपने उज्ज्वल भविष्य का निर्माण करें। इस अवसर पर श्री इंद्र सिंह रावत जी, श्री सुल्तान सिंह आदिवासी जी (सरपंच), श्री लाला राठौर जी(पूर्व सरपंच), श्री अभिषेक राठौर जी,श्री पहलवान सिंह रावत जी, श्री देवेन्द्र सिंह रावत जी, श्री नीतेश जैन जी, श्री माखन सिंह जाटव जी, श्री नरेश धाकड़ जी, श्री कप्तान सिंह बंजारा जी, श्री भक्त प्रकाश धाकड़ जी, श्री आदित्य शर्मा जी एवं समस्त शिक्षक एवं कार्यकर्ता एव जनसेवक साथी सम्मलित रहें।