
परहित सरिस धरम नहिं भाई ।
पर पीड़ा सम नहिं अधमाई ।।
मोहना सर्किट हाउस पर मोहना नगर के भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं , जनसेवक साथियों के साथ मोहना क्षेत्र के विकाश कार्यों को लेकर चर्चा की। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष, पार्षद एवं समस्त कार्यकर्ता,जनसेवक साथी सम्मलित रहें।