परहित सरिस धरम नहिं भाई ।
पर पीड़ा सम नहिं अधमाई ।।
विधानसभा भितरवार ग्राम किठोदा में श्री सोबरन सिंह बघेल जी के पुत्र के देहांत हो जानें की सुचना मिलने पर उनके निवास पहुंच कर शौक स्वेदना व्यक्त कर परिवारजनों से मुलाक़ात कर बच्चों के भरण पोषण के लिए विधायक निधि से 10000 रूपए का स्वीकृत पत्र प्रधान किया। ईश्वर देवगन आत्माओं को शांति दे!