
परहित सरिस धरम नहिं भाई ।
पर पीड़ा सम नहिं अधमाई ।।
विधानसभा भितरवार ग्राम किठौड़ा में 16 लाख 31 हजार रूपए की लागत से बनने वाले नवीन अंबेडकर सामूदायिक भवन का निर्माण का विधिवत भूमि पूजन कर ग्रामीणों को भाजपा सरकार की जनहितैषी योजनाओ से अवगत कराया एवं ग्रामीणों की समस्याओं को सुना एवं संबंधित विभाग के अधिकारीओ से बात कर जल्द से जल्द निराकरण करने का ग्रामीणों को आश्वासन दिया एवं ग्रामीणों से कहा कि भाजपा सरकार में आधिकारियों किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस अवसर पर श्री नारायण जाटव जी (जनपद अध्यक्ष), श्री कमल सिंह जी (जनपद सदस्य),श्री सोनू दुबे जी (सरपंच), श्री ख़ेम सिंह जाटव जी (सरपंच), श्री लक्ष्मण सिंह जाटव जी (पुर्व सरपंच), श्री पंचम वर्मा जी (उप सरपंच),श्री भीकम सिंह जाट जी, श्री उदयभान सिंह रावत जी, श्री अमर सिंह जाटव जी (महामंत्री), ,श्री रामेश्वर रावत जी, श्री नरेश अग्रवाल जी, श्री लेखराज यादव जी ,क्षेत्र के सम्मानित नागरिक और वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।